हवन पूजन के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान का हुआ समापन
तेजस टूडे सं.
केएस यादव/बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। श्री रामलीला समिति जफराबाद के स्टेज मैनेजर दीनानाथ निगम के आवास पर बीते 19 अक्टूबर से चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान का हवन पूजन व प्रसाद वितरण के साथ शुक्रवार को समापन हो गया है। इसके पहले कथा व्यास आचार्य अमन पाण्डेय ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं वर्णन किया। साथ ही बताया कि भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए सतयुग से लेकर द्वापर तक कब-कब और कौन-कौन सा अवतार धारण किया। दुष्टों का नाश किया और अपने भक्तों की रक्षा कर धर्म की स्थापना किया। इस अवसर पर यज्ञ आचार्य ब्रम्हानन्द गिरि, उपाचार्य इन्द्रजीत पाठक, अतुल्यसेन, संजीव निगम, प्रेमचन्द प्रजापति, सुरेश चन्द्र गिरी, अशोक चौरसिया, अंजनी निगम सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।