तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
नरैनी (बांदा)। कालिंजर के समस्त ग्रामवासियों (कस्बा) के विशेष सहयोग से श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर जिला चित्रकूट की विशेष अनुकंपा से माष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 5 मार्च दिन बुधवार से 11 मार्च दिन मंगलवार तक रामलीला मैदान कालिंजर में 7 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है। यह जानकारी बापू जी की धर्मपत्नी ज्ञानवती देवी मिश्रा ने देते हुए बताया कि 5 मार्च दिन बुधवार को प्रातः 9.15 बजे गाजे—बाजे के साथ रामलीला मैदान से एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में भाग लेने वाली माताओं बहनों को को अपना अपना नारियल और कलश स्वयं लेकर आना होगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।