गोपी घाट पर व्रती महिलाओं की सेवा में पूरी तरह तत्पर दिखा श्री संकट मोचन संगठन
गोपी घाट पर व्रती महिलाओं की सेवा में पूरी तरह तत्पर दिखा श्री संकट मोचन संगठन
दूध—चाय का किया गया नि:शुल्क वितरण, गणवेश में लोगों की सेवा करते दिखे कार्यकर्ता
तेजस टूडे ब्यूरो
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ‘श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट’ नगर के ऐतिहासिक शाही पुल से सटे गोपी घाट पर व्रती महिलाओं सहित अन्य भक्तों की सेवा में लगातार तत्पर देखा गया। देखा गया कि संगठन द्वारा जहां गोमती नदी में डूबने से बचाव के लिये बैरिकेटिंग की गयी थी तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यकर्ता अपने गणवेश में नाव पर सवार होकर नदी में भ्रमण करते नजर आये। इतना ही नहीं, अंधेरे में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे मेले का संचालन रितेश जायसवाल व प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। शुक्रवार को तड़के भगवान भाष्कर के उदय होने पर अर्घ्य देने के लिये संगठन द्वारा नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया। साथ ही लोगों के लिये चाय-नाश्ते भी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी थी। वहीं डा. कमलेश निषाद द्वारा नि:शुल्क प्राथमिक उपचार केन्द्र खोलकर लोगों की सेवा की गयी।
इस बाबत पूछे जाने पर आयोजन समिति अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे मेले का भ्रमण करते हैं। संस्थापक मण्डल के सदस्य नारायण पण्डा, सूरज निषाद, राजकृष्ण साहू, रविन्द्र निषाद, धीरज निषाद, अखिलेश विश्वकर्मा, विकास निषाद की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक मण्डल के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।इसी तरह उपाध्यक्ष अजय नाविक, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, महामंत्री चन्दन निषाद, महासचिव डा. मुकेश श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश निषाद, व्यवस्था मंत्री आर्यन निषाद, प्रचार मंत्री सुनील गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर बाबू लाल निषाद, सुरेश सोनकर, संजय निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना निषाद, सोनू निषाद, रामू निषाद, रवि कुमार, उमेश यादव, सोनू गुप्ता, राजे कुमार, पुल्लू निषाद, भौकाल मोमोज, विवेक निषाद सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष आदित्य चौधरी एवं कोषाध्यक्ष सूरज निषाद ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।