स्वच्छता के लिये श्रमदान कार्यक्रम आयोजित, स्वराज कालोनी में की गयी सफाई
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा कैम्पन के अर्न्तगत जन शिक्षण संस्थान बांदा ने स्वच्छता के लिये श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन स्वराज कालोनी गली नम्बर 9 बांदा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सभासद प्रतिनिधि राममिलन वर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि सभासद प्रतिनिधि राममिलन वर्मा ने जन शिक्षण संस्थान द्वारा किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा के अर्न्तगत श्रमदान कार्यक्रम सराहा तथा अन्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। संस्थान के निदेशक मो0 सलीम अख्तर द्वारा स्वच्छता की महत्ता बताते हुये कहा गया कि “स्वच्छ शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क” का निवास होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता को स्वच्छता के प्रति बदलनी पडेगी स्थानीय मैदान परिसर में 1 घण्टे का श्रमदान किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे द्वारा चल रही गतिविधियों एव प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये कहा गया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में बढ—चढकर हिस्सा लेने से ही समाज में जागरूकता फैलेगी और गांधी जी के स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। कार्यक्रम अधिकारी संजय पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये जनपद को स्वच्छ रखने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के लेखाकार लक्ष्मीकान्त दीक्षित द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कही गई। कार्यक्रम में संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी मंयक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी द्विवेदी, परिचर मनोज कुमार, चालक नीरज कुशवाहा, अनुदेशिका संध्या यादव, सीता तिवारी सहित 35 छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।