चुनाव से पहले अखिलेश को झटका, मुलायम सिंह की यह बहू भाजपा में हुई शामिल

चुनाव से पहले अखिलेश को झटका, मुलायम सिंह की यह बहू भाजपा में हुई शामिल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अपर्णा को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

अपर्णा ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की यूपी विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की उन्होंने कहा कि में भाजपा की बहुत आभारी हू. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है, अपर्णा ने 2017 में पहली बार लड़ा था चुनाव अपर्णा यादव ने साल 2017 में लखनऊ की कैंट सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था साल 2017 के चुनाव में अखिलेश यादव ने भी अपर्णा के लिए प्रचार किया था कौन हैं अपर्णा यादव ? अपर्णा यादव सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है अपर्णा का जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था और उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं. उनके पिता की सपा की सरकार में सूचना आयुक्त बनाया गया था वहीं उनकी मा अबी विष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी है 2011 में हुई थी अपर्णा और प्रतीक की शादी अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी. लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई करने वाली अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent