शाहगंज पुलिस ने 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तेजस टूडे ब्यूरो
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में कुल 9 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में लालमन यादव पुत्र स्व0 महादेव यादव निवासी ग्राम मजडीहा, अच्छे लाल यादव पुत्र राम दौर यादव निवासी ग्राम मजडीहा, रमेश कुमार पुत्र रामबरन निवासी लतीफपुर, अरविन्द कुमार पुत्र राम बुझारत निवासी लतीफपुर, श्याम विश्वकर्मा पुत्र दीनानाथ निवासी लतीफपुर, बुद्धि राम पुत्र मितई निवासी अरगूपुर कला (बरैमा), प्रतिम पुत्र बुद्धिराम निवासी अरगपुर कला (बरैमा), भगवान दास पुत्र स्व0 अक्षयवर निवासी नटौली, नरेन्द्र राम पुत्र कमलेश राम निवासी नटौली हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा, उ0नि0 अजय सिंह, उ0नि0 मंशा राम गुप्ता, उ0नि0 सुनील कुमार मय पुलिस टीम शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।