सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई प्रथम एवम चतुर्थ सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन टिकरी एवम कंवारा गांव में हर्षाेल्लास, प्रेरणा और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत वातावरण में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्जुन प्रसाद वर्मा, इकाई-1 एवं डॉ. मयंक दुबे, इकाई-4 के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना जागृत करना, राष्ट्र निर्माण में योगदान देना और व्यक्तित्व विकास करना था। सात दिनों तक चले इस विशेष शिविर में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन टिकरी एवम कनवारा गांव में किया गया। शिविर में छात्रों ने ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण और विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरूकता फैलाने के कार्य किए। समापन समारोह में एनएसएस समन्वयक डॉ. आनंद कुमार चौबे, डा. देव कुमार, डा. सुंदर पाल, डा. जुगल किशोर कुमार तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। समापन समारोह में डा. आनंद कुमार चौबे (एनएसएस समन्वयक) ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शिविर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जीवन दर्शन है, जो युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है। डा. देव कुमार ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। डा. सुंदर पाल ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। डा. जुगुल किशोर तिवारी ने भी सभी वॉलंटियर्स को प्रोत्साहित किया। विशेष शिविर के विभिन्न दिवस पर सहायक प्राध्यापक डा. धीरज मिश्र, डा. पंकज ओझा, डा. गौरव शुक्ला, डा. अभिषेक यादव, डा. मुकेश कुमार मिश्रा, डा. उमेश चंद्र, डा. उमाकांत वर्मा, डा.दिग्विजय सिंह, डा. स्वरूप देवराय, डा. नरेंद्र कुमार, डा. शिव कुमार त्यागी, डा. धर्मेंद्र कुमार आदि ने एनएसएस वालंटियर्स को अपने व्याख्यान में छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता विकसित कर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस सात दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल रहीं जैसे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम,सड़क सुरक्षा अभियान, स्कूल के आसपास सफाई, वाल पेंटिंग, आदि। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस शिविर से उन्हें कितनी नई बातें सीखने को मिलीं। उन्होंने कहा कि इस शिविर ने उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझने में मदद की। समापन समारोह के अंत में, डा. आनंद कुमार चौबे (एनएसएस कोआर्डिनेटर) ने सभी छात्रों, शिक्षकों और आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्रों के जीवन को नई दिशा देने में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाज सेवा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और अपने आस-पास सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. मयंक दुबे प्रोग्राम आफिसर, यूनिट-4 ने किया

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में छात्रावास निर्माण की बनी योजना
Next articleश्रद्धालुओं ने उतारी केन मां की आरती