सेवा भारती किशोरी स्वावलम्बन कार्यशाला का हुआ समापन

सेवा भारती किशोरी स्वावलम्बन कार्यशाला का हुआ समापन

साहस, देशभक्ति, आत्मविश्वास की प्रेरणास्रोत हैं वीरांगना अरूणिमा सिन्हा: राहुल
तेजस टूडे ब्यूरो
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग-सेवा भारती का तीन दिवसीय किशोरी स्वावलंबन कार्यशाला का समापन पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल ने कहा बहन अरूणिमा का आत्मविश्वास, साहस, पर्वतारोही बनना प्रेरणा योग्य है। सेवा भारती के प्रान्त अध्यक्ष रविन्द्र सिंह गंगवार ने समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण, संस्कार को बचाने के लिए किशोरी को आत्मरक्षा, स्वावलंबन, घरेलू औषधियों, स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रशिक्षण को आवश्यक बताया। विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया कि नगरीय, ग्रामीण, बस्तियों से 168 बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में स्वास्थ्य, स्वलंबन, आत्मरक्षा, शिक्षा से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण हुआ। एम्स रायबरेली की डीन नीरज कुमारी ने 75 पुस्तकें मेडिकल की तैयारी के लिए किशोरियों को भेंट किया। पायलेट भव्या प्रकाश, रूपम धनेरिया, अपर पुलिस अधीक्षक अकांक्षा पाण्डे, एडीएम वित्त अमृता सिंह कार्यशाला में आकर किशोरी के कैरियर के सम्बन्धी जिज्ञासाओ का समाधान किया। अनामिका अवस्थी, स्वाती सोनकर ने आर्ट, डाक्टर सुमेधा रस्तोगी, डाक्टर पूजा त्रिवेदी ने किशोरियों को स्वस्थ, चेकअप परामर्श दिया। चिकित्सा विभाग द्वारा आंख, दांत, ब्लड टेस्ट किया गया। कई बहनों हिमोग्लोबिन, आंख, में कमी पाई गई जिन्हें दवा दिया गया। पिंकी, द्वारा आत्मरक्षा के लिए नियुद्ध, मंजु मूर्ति शर्मा पतंजलि योग समिति उन्नाव ने योगा प्राणायाम के साथ घरेलू आर्युवेदिक औषधियों के प्रयोग से स्वस्थ रहना सिखाया। सुनीता यादव ने अगरबत्ती व अन्य उत्पाद बनाकर रोजगार के गुण सिखाया। कार्यशाला संचालन में मनोरमा प्रान्त उपाध्यक्ष, शारदा संयुक्त क्षेत्र किशोरी कार्य प्रमुख, रत्ना सिंह, सपना श्रीवास्तव, बबिता, अनंता मौर्य, सीता, टीनू चन्द्र, बहर से कार्यशाला के संचालन में जगदीश यादव, विनोद बाजपेई, शेखर,मोनू, विपुल श्रीवास्तव, नीलेश सचान ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

 

Read More

Recent