दिव्यांग जनों की सेवा भगवान की पूजा से बढ़कर: अदित
दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस जूता बैग वितरित
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी
रोहनिया, वाराणसी। आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के हरसोस स्थित चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह प्रशिक्षण केंद्र पर प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह की देख—रेख तथा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सिंह पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों हेतु नि:शुल्क ड्रेस, बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल के प्रतिनिधि अदिति पटेल तथा प्रभारी समन्यवक रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग व ड्रेस वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि इस ड्रेस वितरण क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दिया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान खेवसीपुर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल द्वारा पैंट शर्ट तथा ओम प्रकाश सिंह पटेल द्वारा जूता—मोजा एवं अंकित सिंह द्वारा सभी बच्चों को बैग का सहयोग किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा भगवान की पूजा से बढ़कर है। यह संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है जिसके लिए हमारे तरफ से विद्यालय को हर संभव मदद किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह तथा संचालन गुंजन झा ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जावेद आलम, राम विलास पटेल, ओम प्रकाश पटेल, गौरव श्रीवास्तव एसआई, अमित कुमार, रमेश कुमार, विद्यासागर, प्रदीप उपाध्याय, डॉ सौरभ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।