सीनियर हॉकी खिलाड़ी रोबू चटर्जी को किया गया सम्मानित
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। गरीब परिवार से आने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को हॉकी के गुर सिखाकर बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने वाले महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब की पहल सराहनीय है। यह क्लब बच्चों में खेल के साथ देशभक्ति की भावनाएं भी जाग्रत कराती है, ताकि नवोदित बच्चे राष्ट्रीय खेल की गंभीरता को समझ सके और पूरे मनोयोग से भारत के मान सम्मान को ऊंचा कर सके। यह बात रविवार को गांधी भवन महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित नवोदित खिलाड़ी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कही। उन्होंने नवोदित हॉकी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर गोप ने वरिष्ठ राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोबेंद्र चटर्जी (रोबू) को केडी सिंह बाबू खेल सेवा अवार्ड और रेलवे के पूर्व सीनियर खिलाड़ी सलाहउद्दीन किदवई व विजय अवस्थी को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा खेल और खिलाड़ियों का सम्मान किया है। बेहतरीन खेल के लिए इकाना स्टेडियम बनवाया जिसमें आज अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं। यह सोच नेता जी मुलायम सिंह यादव की थी जिनकी विचारधारा को धरातल पर उतारने का काम अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी कर रही है। क्लब के निर्धन मेधावी खिलाड़ियों की पार्टी हरसंभव मदद करेंगी। ज़िला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि शिक्षा जगत में ‘सुपर 30’ के नाम चर्चित संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार की तरह ही खेल जगत में ‘सुपर 16’ हॉकी टीम तैयार करने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी एवं क्लब के अध्यक्ष सलाहउद्दीन किदवई की मेहनत भी एक दिन जरूर रंग लाएगी। कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा, मोहम्मद उमैर किदवई, विजय सिंह, समाजसेवी अशोक शुक्ला, मृत्युंजय शर्मा, विनय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।