जौनपुर के सीनियर एथलिट्सों का नेशनल चैम्पियनशिप में दमदार प्रदर्शन, जीते कई पदक
जौनपुर के सीनियर एथलिट्सों का नेशनल चैम्पियनशिप में दमदार प्रदर्शन, जीते कई पदक
तेजस टूडे सं
आनन्ददेव यादव
जौनपुर। डॉ. भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल वेटरंस एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जनपद के सीनियर एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किये।
मछलीशहर के वारी गांव निवासी जिलाजीत यादव ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक और गोला फेंक में रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। इसी तरह जगदीशपुर बरावां के लाल बहादुर बिंद ने 65+ मास्टर एथलीट ग्रुप में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण सहित कुल तीन पदक अपने नाम किये। माधो पुरवा गांव के संतोष यादव ने 35+ वर्ग में डिस्कस थ्रो और गोला फेंक दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। बरसठी ब्लॉक के अजित यादव ने हाई जंप में स्वर्ण और लॉन्ग जंप में रजत पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं, बनकट गांव के शेष बहादुर मौर्य ने 40+ आयु वर्ग के गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया।
बीते 8 से 10 नवंबर तक चली चैंपियनशिप में देश भर के 9 राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जहां जिले के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया। इस उपलब्धि पर सिकंदर बहादुर मौर्य, रतन चंद, मदन यादव, डॉ. हेमंत यादव, प्रकाश चंद्र, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव, विजय श्याम, विकास यादव, कमल कुमार, रोहित यादव सहित जनपद के तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुये उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।