तेजस टूडे सं.
जितेन्द्र सिंह चौधरी
बड़ागांव, वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर विश्व श्रवण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉo शेर मोहम्मद ने कान को सुरक्षित रखने के लिए जागरुक करते हुए बताया कि कान में बदबू होना या खून आना गंभीर रोग के लक्षण हो सकते हैं तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जांच करायें। वहीं डाo ममता ने कहा कि मवाद को साफ और नरम कपड़े से साफ करें। प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आरके यादव ने बताया कि कान में पानी न जाने दे और किसी प्रकार का तरल पदार्थ ना डालें। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा ने कहा कि बच्चा कक्षा में ध्यान दे तो हो सकता है कि वह कम सुनता हो। इस अवसर पर डाo पूनम सिंह, डॉo आशीष द्विवेदी, मनीष मिश्रा, मनोज शर्मा, राजकुमार, कमला सिंह, शशिकला, सीमा सरोज, अभिनव यादव, विशाल सहि तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।