अधिवक्ता दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
विधि शासन को बनाये रखने के लिये अधिवक्ता की अहम भूमिका: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
तेजस टूडे सं.
विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता भवन में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां विचार वक्त करते हुए मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कहा कि विधि शासन को बनाए रखने के लिए अधिवक्ता की महत्व पूर्ण भूमिका है।
इसी क्रम में तहसीलदार न्यायिक आईएएस इशिता किशोर ने कहा कि व्यक्ति अपने अधिकारों के अतिक्रमण होने पर न्यायालय का रुख करता है और न्यायालय का रास्ता अधिवक्ता के मार्ग दर्शन में ही पाता है। अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त करते कहा कि हर वर्ष अधिवक्ता दिवस 3 दिसंबर को स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और बेहद सम्मानित वकील डॉ. राजेंद्र प्रसाद की याद में मनाया जाता है। अधिवक्ता दिवस न्याय प्रशासन में कानूनी पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ कानून के शासन को बनाए रखने के लिए उनके समर्पण की याद दिलाता है।
गोष्ठी का संचालन महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, अशोक श्रीवास्तव, आरपी सिंह, रघुनाथ प्रसाद, प्रेम बिहारी यादव, सरजू प्रसाद बिंद, हरिनायक तिवारी, आलोक विश्वकर्मा, भरत लाल यादव, कमलेश कुमार, वीरेंद्र मौर्य सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA