आत्मरक्षा प्रशिक्षण से किशोरियों को मिलेगा बल
तेजस टूडे ब्यूरो
एम. अहमद
श्रावस्ती। आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से एक्शन ऐड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती के विकास खंड जमुनहा व जनपद बहराइच के विकास खण्ड फखरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम तारिक़ अहमद द्वारा एक्शन एड के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया एवं किशोरियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण क्यों लेनी चाहिए इसपर विस्तार से जानकारी दिया गया। उसके बाद रेड ब्रिगेट की टीम में अजय पटेल, तंजीम अख्तर, महिमा शुक्ला द्वारा किशोरियों को अपना परिचय दिया गया और साथ ही किशोरियों को होने वाली समस्याओं के बारे में बात किया और साथ ही किस किस से खतरा है किस किस स्थान पर खतरा होता है कहां सुरक्षित है और कहा असुरक्षित है उस पर बात किया गया और उसके बाद सभी किशोरियों को चरण वध तरीके से जानकारी दिया गया जिसमें हाथ छुड़ाने के दोनों हाट से पकड़े जाने की स्थिति में हाथ छुड़ाने के तरीके, किसी लड़की को कोई सामने से पकड़ता है तो उससे छुड़ाने का कैसा तरीका किसी लड़की को पीछे से पकड़ता है तो उससे छुड़ाने के तरीके घसीटे जाने के अवस्था में बचने के तरीके बताये गये अटैक करने के तरीके, कोहनी से अटैक करने के तरीके, घुटनों से अटैक करने के तरीके,पंजे से अटैक करने के तरीको का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में 200 किशोरियां विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ एक्शन एड से गुलिस्ता, रघुनंदन, तारिक, दिनेश यादव, सुशील आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a