बैठक में सचिव, तकनीकी सहायक, महिला मेट, पंचायत सहायक नदारद
तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। विकास खण्ड सेमरियावा के आठ ग्राम पंचायत में शनिवार को सोशल आडिट टीम द्वारा गांवों में कराये गये विकास कार्यो का धरातलीय सत्यापन व बैठक द्वारा मौजूद ग्रामीणों व मनरेगा मजदूरों द्वारा सामाजिक पुष्टि की गयी। बैठक से सचिव तकनीकी सहायक महिला मेट, पंचायत सहायक सहित कई जिम्मेदार नदारद रहे किंतु देवरिया नासिर में शत—प्रतिशत सही तरीके से सोशल ऑडिट हुई जिसमें प्रधान प्रतिनिधि सुलेमान चौधरी ग्रामीणों के साथ एक एक कार्य को लोगों से सत्यापन कराया गया। वहीं दुधारा में पंचायत भवन के पास से इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है जिसमें मजदूरों की संख्या सौ से पार है लेकिन कार्य स्थल पर केवल 10 से 15 मजदूर ही कार्य करते दिखाई दिए। सोशल आडिट टीम के क्वाडिनेटर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 का सोशल आडिट कार्य चल रहा है। सोशल आडिट कार्य तीन दिन का होता है जिसमें टीम पहले दिन गांवो में कराए गए कार्यों के अभिलेखों का सत्यापन और जॉबकार्ड धारकों से संपर्क करती हैं। दूसरे दिन मनरेगा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और ग्रामीणों को बैठक में आने के लिए बुलाया जाता है। तीसरे दिन खुली बैठक होती है, बैठक में कराए गए कार्यों को टीम के सदस्य पढ़कर सुनाते हैं। बैठक में मौजूद लोगों से सार्वजनिक सत्यापन करते हैं। आडिट टीम को कुछ अनियमित अनियमितता अनियमितताएं मिली हैं। सत्यापन की जांच रिपोर्ट विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप दी जायेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।