18 मार्च तक चलेगा अभियान, आवासीय स्थलों पर भी खोजे जायेंगे सम्भावित मरीज
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है जो 18 मार्च तक चलेगा। 14 दिवसीय इस अभियान में होली त्योहार के कारण 4 अतिरिक्त दिन जोड़े गए हैं। अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना और संभावित मरीजों की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि इस बार अभियान के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, जेल, वृद्धाश्रम जैसे आवासीय स्थलों पर भी संभावित कुष्ठ रोगियों की जांच की जाएगी, ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रह जाए। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. पी.के. वर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टीरियम लेप्रे नामक बैक्टीरिया से होने वाला संक्रामक रोग है लेकिन समय पर इलाज से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है। लक्षणों में त्वचा पर सुन्न दाग-धब्बे, हाथ-पैर में झनझनाहट, कमजोरी, नसों में सूजन आदि शामिल हैं। इलाज में देरी से विकलांगता का खतरा बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की नि:शुल्क दवा जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में 203 सक्रिय कुष्ठ रोगी हैं जबकि 556 मरीजों को 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण कुष्ठ रोगी योजना के तहत 83 मरीज लाभान्वित हो रहे हैं जिन्हें आवास मुहैया कराया गया है। जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले अभियान में संभावित 2,800 लोगों की जांच में 72 नए कुष्ठ रोगी पाए गए थे जिनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता दर को 10,000 आबादी में शून्य और प्रसार दर को 1 तक लाना है।
जनपद में वर्तमान में नए रोगियों में विकलांगता दर शून्य है जबकि कुष्ठ रोग की प्रसार दर 0.47 है। जनपद में वित्तीय वर्षवार नए कुष्ठ रोगियों की स्थिति 2021-22: 265 मरीज (सभी रोग मुक्त) 2022-23: 345 मरीज (सभी रोग मुक्त) 2023-24: 412 मरीज (सभी रोग मुक्त) 2024-25: अब तक 62 पूरी तरह रोग मुक्त हो चुके हैं। 203 नए मरीज का इलाज चल रहा है।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आमजन से अपील किया कि “आइए, हम सभी जागरूकता फैलाएं, भ्रांतियों को दूर करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। जनपद को कुष्ठ मुक्त और भेदभाव मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करें।”
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।