विज्ञान मनुष्य के ज्ञान की उपलब्धि के साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिये भी सुदृढ़ आधार: विधायक
तेजस टूडे सं.
श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। अमर इंटर कालेज महुवारी पराऊगंज का 25वां वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्हनी विधानसभा के विधायक लकी यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि विज्ञान मनुष्य के ज्ञान की उपलब्धि के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी सुदृढ़ आधार बनती है। ग्रामीण अंचल का यह विद्यालय क्षेत्र में नहीं अपितु जिले में अपना नाम रोशन करें। विद्यालय संचालक को साधुवाद देते हुए बताया कि जब कभी मेरी जरूरत विद्यालय को पड़े मै हर जरूरत के लिए खड़ा रहूंगा। विशिष्ट पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीएगा वही दहाड़ेगा। विद्यालय के विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन बहुमूल्य है आप अपने समय का भरपूर प्रयोग करें। विजय सरोज पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत आए हुए अतिथियों ने जेई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा तृप्ति गुप्ता को प्रोत्साहन तौर पर साइकिल भेंट किया। छात्र एवं छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक अमरनाथ यादव ने सभी अतिथियों एवं पत्रकार बंधुओ को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सपा नेत्री डॉ. सुमन यादव, पूर्व कमिश्नर महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय दत्त मौर्य, सिरकोनी ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, राम आसरे विश्वकर्मा प्रबंधक, सपा नेता संजय सरोज, राम औतार सोनकर सपा नेता, डॉ. रामप्रवेश यादव, अशोक यादव पूर्व प्रधान, पप्पू यादव, गुलाब चन्द्र यादव, मनिका यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्यामधनी यादव व रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।