वार्षिकोत्सव पर विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मां दुर्गा बालिका इंटर कॉलेज अतरैठ में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण से लेकर के जल संरक्षण, स्वच्छता सहित अनेक झांकियां निकालकर जागरूक किया। छात्राओं ने राष्ट्रगीत, एकांकी सहित अनेक लोकगीत भी प्रस्तुत किया। रंगारंग प्रस्तुति के बीच मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद कहा कि छात्रों की प्रस्तुति मनमोहन रही। छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव ने नाटक, कव्वाली, गीत, नृत्य आदि का बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण देख छात्रों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा की बालिका शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में बड़ी ही अनूठी पहल की गई जहां छात्रों को कम फीस में बेहतर शिक्षा दी जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक आदित्य ने कहा कि शिक्षा संस्कार की ऐसी कार्यशाला है जो एक व्यक्तित्व की रचना करती है। शिक्षा के बदौलत व्यक्ति की पहचान होती है। विद्यालय के व्यवस्थापक प्रदीप सोनी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चय ही छात्रों ने अपने प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन लोगों का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय रही है। यही छात्र भविष्य में उच्च शिखर को प्राप्त करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर बलवंत यादव, रणजीत राजभर, राम केवल वर्मा, अनिल गुप्ता, देवेंद्र सिंह, प्रदीप, सुधीर सिंह, नितिन सिंह, सुनील सिंह, डिंपल, देवेन्द्र सिंह, सन्तोष मिश्र, दुष्यंत पाण्डेय, आरती, पूजा, डॉली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a