स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली नशामुक्त रैली, पुलिस प्रशासन का रहा योगदान
तेजस टूडे ब्यूरो
हिमांशु विश्वकर्मा/अरविंद जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन, जायँट्स ग्रुप ऑफ़ भिवंडी सहेली व लिटिल चैम्प स्कूल द्वारा नशा मुक्त अभियान अंतर्गत भिवंडी के शिवराम नगर कामतघर में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर जनजागरूकता की गयी।
बता दें कि बढ़ते नशे पर रोक लगाने और जागरूक करने हेतु एक तरफ सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं सामाजिक संस्था द्वारा भी ऐसे जागरूकता अभियान मे बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है जिसे देखते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन, जायँट्स ग्रुप ऑफ़ भिवंडी सहेली व लिटिल चैम्प स्कूल ने नशा मुक्त अभियान अंतर्गत भिवंडी स्टेशन रोड शिवाराम नगर, ब्रह्मानंद नगर, परिसर मे रैली का आयोजन करके स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके नशामुक्त होने की सलाह दिया।
इसी कड़ी मे स्कूल प्रशासन द्वारा परिसर की दुकान और पान पट्टी पर कचरे का डब्बा वितरण किया गया तो बीएनएन कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी को नारपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली और पुलिस उपनिरीक्षक सोनाली पाटील ने सभी को मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लिटिल चैम्प स्कूल की प्राचार्या खिलना शाह, कल्पेश शाह, अली मेमन, प्रियंका शर्मा, ज्योति यादव, पूर्वी शाह सहित सभी ने अथक प्रयास किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।