उत्तर प्रदेश कोरुगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा स्कीमों पर चर्चा

जितेंद्र चौधरी

वाराणसी। महमूरगंज में भारत सरकार द्वारा उधमी हितों के लिए जारी की गई स्कीमों पर चर्चा हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय स्थापना करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया ने बताया कि कारुगेटेड बॉक्स पैकेजिंग उद्योग प्रतिवर्ष अपने कारखानों में नई तकनीकी की मशीनें लगाने पर लाखों रुपए खर्च करते हैं, परंतु जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा सब्सिडी स्कीम का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसी संदर्भ में आज का यह सेमिनार आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर श्री सुरेंद्र शर्मा जी सरकार द्वारा उद्योग हित में जारी की गई। विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।

मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर एम एस एम ई श्री सुरेंद्र शर्मा जी ने तकनीकी उन्नयन योजना में सरकार द्वारा घोषित की गई। सब्सिडी स्कीम के बारे में बताते हुए कहां कि इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा तकनीकी उन्नयन हेतु लगाई गई। मशीनों के क्रय करने हेतु 15% की सब्सिडी जिसकी अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए है। इस स्कीम का लाभ तकनीकी उन्नयन के साथ साथ नई इकाई भी ले सकती है। उन्होंने उद्यमियों का आवाहन करते हुए बताया कि सरकार द्वारा बेस्ट बिजनेस आइडिया को इन्क्यूबेशन हेतु भी 15 लाख रुपए की सहायता देने की योजना है। अपने प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार या नई तकनीकी के अध्ययन के लिए देश-विदेश में आयोजित फेयर्स में जाने हेतु सरकार द्वारा किराए की भुगतान की भी योजना है।

कार्यक्रम का संचालन श्री महिपाल गुप्ता एवं धन्यवाद प्रकाश एसोसिएशन के सचिव मो सादिक़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री लोकेश अग्रवाल, श्री विवेक जायसवाल, श्री विजयनगर, श्री प्रतुल अरोड़ा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent