अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाह नहीं कर रहे सफाईकर्मी
तेजस टूडे सं.
शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सरकार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। जनपद की सभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन तैनात किए गए अधिकतर सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते हैं। इसकी वजह से गलियों में गंदगी व नालियां बजबजाती रही हैं। इसका जीता—जागता उदाहरण स्थानी ब्लॉक स्थिति डीह ग्राम सभा है। गांव की साफ सफाई के लिए लाखों रुपए प्रतिमाह सफाई कर्मियों को वेतन के रूप में दिए जाते हैं लेकिन सफाई कर्मचारियों की मनमानी से गांव की गंदगी नहीं हट रही है।
डीह ग्रामसभा के किसी भी मोहल्ले में कोई सफाई कर्मी सफाई करते नहीं देखे जाते है। नालियों में गंदा पानी जमा हो रहा है। गंदगी की वजह से खतरनाक बीमारियां व मच्छरों के फैलने का खतरा बना रहता है। सरकार ने एक-एक ग्राम पंचायत में कई सफाई कर्मी कर्मचारियों की नियुक्ति की है लेकिन ब्लॉक प्रशासन की सुस्ती के चलते सफाई कर्मचारियों के हौसले बुलंद है। इसके कारण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।