समीर ने इस अभिनेत्री को भेजा था वॉयस नोट, कहा…. | #TEJASTODAY

समीर ने इस अभिनेत्री को भेजा था वॉयस नोट, कहा…. | #TEJASTODAY

टीवी अभिनेता समीर शर्मा ने मुंबई के मलाड में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी पुलिस मामले की जांच में जुटी है उनकी मौत की खबर सुनकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग अभिनेता की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे है अब 'कसम तेरे प्यार की' अभिनेत्री रेनी ध्यानी ने अभिनेता के साथ अपने बॉन्डि़ंग के बारे में बात और आखिरी बातचीत के बारे में बात की। रेनी ध्यानी ने बताया कि वह और समीर अच्छे दोस्त थे। टेलीचक्‍कर से इंटरव्‍यू में रेनी ध्‍यानी ने बताया कि, 'मुझे कुछ महीने पहले समीर (सैम) द्वारा एक वॉयस नोट मिला था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था वह कई चीजों को लेकर उन्‍हें कुछ भी सही नहीं लग रहा था. मुझे लगा था कि वह उदास था और उसने मुझे वापस कॉल करने के बजाय फोन करने के लिए कहा था। उन्‍होंने आगे कहा, बाद में, अचानक मुझे उनके आत्‍महत्‍या के बारे में जानकारी मिली। मुझे दुख है कि जब उन्होंने मुझसे संपर्क किया तो मैं उनके संपर्क में नहीं था मैं उनका दुख साझा कर सकती थी। गौरतलब है कि समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. कहा जा रहा है एक्टर ने फांसी 2 दिन पहले की थी. क्योंकि जब उनका शव देखा गया तो वो बॉडी डिकंपोज होने की हालत में थी। अभी तक कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है, समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला। आपको बता दें कि समीर शर्मा कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की जैसे शोज में नजर आए थे. इसके अलावा समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी, एक्टर मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे।

टीवी अभिनेता समीर शर्मा ने मुंबई के मलाड में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी पुलिस मामले की जांच में जुटी है उनकी मौत की खबर सुनकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग अभिनेता की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे है अब ‘कसम तेरे प्यार की’ अभिनेत्री रेनी ध्यानी ने अभिनेता के साथ अपने बॉन्डि़ंग के बारे में बात और आखिरी बातचीत के बारे में बात की।

रेनी ध्यानी ने बताया कि वह और समीर अच्छे दोस्त थे। टेलीचक्‍कर से इंटरव्‍यू में रेनी ध्‍यानी ने बताया कि, ‘मुझे कुछ महीने पहले समीर (सैम) द्वारा एक वॉयस नोट मिला था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था वह कई चीजों को लेकर उन्‍हें कुछ भी सही नहीं लग रहा था. मुझे लगा था कि वह उदास था और उसने मुझे वापस कॉल करने के बजाय फोन करने के लिए कहा था।

उन्‍होंने आगे कहा, बाद में, अचानक मुझे उनके आत्‍महत्‍या के बारे में जानकारी मिली। मुझे दुख है कि जब उन्होंने मुझसे संपर्क किया तो मैं उनके संपर्क में नहीं था मैं उनका दुख साझा कर सकती थी।

गौरतलब है कि समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. कहा जा रहा है एक्टर ने फांसी 2 दिन पहले की थी. क्योंकि जब उनका शव देखा गया तो वो बॉडी डिकंपोज होने की हालत में थी। अभी तक कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है, समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला।

आपको बता दें कि समीर शर्मा कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की जैसे शोज में नजर आए थे. इसके अलावा समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी, एक्टर मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है। सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent