दुकान से बियर निकालना सेल्समैन को पड़ा महंगा
जितेंद्र चौधरी
लोहता, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र लोहता लॉक डाउन में बंद चल रही बियर की दुकान खोलकर बियर निकालना एक सेल्समैन को महंगा पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला भदोही के रहने वाले दिलीप कुमार पुत्र सुरेश लोहता के चुरामनपुर में बीयर की दुकान पर सेल्समैन है। कि कल रविवार की रात 9 बजे सेल्समैन ने दुकान के अंदर से 28 अदद केन बियर निकाल कर कहि बेचने के फिराक में था। वहीं मूढ़ेला तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक स्याम लाल सरोज को सूचना मिली की सेल्समैन दुकान के अंदर से बियर निकालकर ले जा रहा है। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक तत्काल सेल्समैन को मूढ़ेला तिराहे से पकड़कर थाने लाया। वहीं लोहता थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि दिलीप कुमार को धारा 60 ईएक्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर कर जेल भेज दिया गया।