सुरक्षा लेखा परीक्षा टीम ने झांसी-उरई खण्ड में किया निरीक्षण
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस बोरा के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे एसएजी सेफ्टी ऑडिट टीम ने झांसी-उरई खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से उरई के मध्य सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा गहन निरीक्षण किया। संरक्षा के दृष्टि से यह ऑडिट अति महत्वपूर्ण होती है। इस निरीक्षण में संरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं को परखा जाता है। ऑडिट टीम के द्वारा मुस्तरा यार्ड, उरई यार्ड, मुस्तरा ट्रैक्शन सब स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा संरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सेफ्टी ऑडिट टीम ने परख यान से निरीक्षण के दौरान ओएचई, ट्रैक, प्वाइंट, कर्व, ब्रिज आदि की बारीकी से जांच की।संरक्षा ऑडिट टीम द्वारा समपार फाटक संख्या (एल.सी.गेट) 133/ई, एल.सी.गेट 169/टी, कर्वे नंबर 18 एवं ब्रिज नंबर 1202/02 डाउन का सघन निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा एल.सी. गेट प्रणाली से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के ज्ञान को परखा गया। ऑडिट टीम द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर स्थित कंबाइंड क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया। यह सेफ्टी ऑडिट संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। इससे रेल संचालन में सुरक्षा और संरक्षा मानकों के अनुरूप सुनिश्चित होती है। इस दौरान ऑडिट टीम द्वारा उरई स्टेशन का भी सघन निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त सेफ्टी ऑडिट टीम में उत्तर मध्य रेल मुख्यालय प्रयागराज के मुख्य इलेक्ट्रिक सर्विस इंजीनियर पीके वर्मा, असद सईद, मुख्य इंजीनियर स्टेशन डेवलपमेंट एच.के. मोहंती, मुख्य परिचालन प्रबंधक/जनरल संतोष कुमार उप मुख्य वरिष्ठ अभियंता/लोको के साथ झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अन्य वरीय अधिकारीगण तथा स्टाफ उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।