साइबर ठगी का शिकार तीन व्यक्तियों के 2.38 लाख कराये गये वापस
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम तथा साइबर अपराधों से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाही के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना व थाना बबेरु पुलिस की साइबर टीम द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए 3 व्यक्तियों के 238197 वापस कराये गये। साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए 2 व्यक्तियों के कुल 222497 रुपये की धनराशि वापस कराई गयी जबकि थाना बबेरु की साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा एक व्यक्ति की 15700 रुपये की धनराशि वापस कराई गई।
पहले मामले में थाना जसपुरा क्षेत्र के रहने वाले अरविन्द कुमार द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि ऑनलाइन मार्केटिंग का झांसा देकर साइबर ठगों द्वारा धोखे से उसके खाते की जानकारी करके साइबर ठगी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़ित के 192498 रुपये की धनराशि वापस कराई गई। इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि आनलाइन साइट पर सस्ते कपड़ों की खरीददारी के समय भेजे गये अंजान लिंक पर क्लिक करने की वज से साइबर ठगों द्वारा उसके खाते से 37600 रुपये की ठगी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़ित की 29999 रुपये की धनराशि वापस कराई गई। शेष धनराशि की रिकवरी के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी प्रकार थाना बबेरु क्षेत्र के कस्बा बबेरु के रहने वाले शिवम त्रिपाठी पुत्र मोहन द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि जॉब दिलाने के नाम पर पेटीएम के माध्यम से उसके साथ 15700 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना बबेरु साइबर टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई गई। वहीं एसपी ने सभी से अपील है कि पिन, ओटीपी आदि किसी से शेयर न करें तथा किसी अनजान लिंक को ओपेन न करें। यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो इसकी शिकायत तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में करें।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।