गैस एजेंसी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर हुई डकैती
147 सिलेंडर लेकर बदमाश फरार
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी/कन्हैया लाल
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित छतेरी गांव में शनिवार रात बदमाशों में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गैस सिलेंडर एजेंसी में घुसे बदमाशों ने वहां रखवाली कर रहे कर्मचारी प्रमोद तिवारी व सीताराम पाल को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश करीब 147 भरी गैस सिलेंडर किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए। रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव व मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। गैस एजेंसी के मालिक संजय तिवारी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोदाम से करीब 147 भरे हुए गैस सिलेंडर गायब थे। घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार व एडीसीपी आकाश पटेल ने कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगाल रही है। पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA