भूमि पर कूटरचित कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर करें निस्तारण: डीएम

भूमि पर कूटरचित कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर करें निस्तारण: डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्ज़ा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए ताकि विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना ही शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण माना जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण में रुचि लेते हुए शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण लम्बित न रखते हुए समय से निस्तारण करें ताकि प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में न आ सके। उन्होंने समस्त लेखपालों को ताकीद करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध रिपोर्ट लगाने पर होगी सख्त कार्रवाही। जो दायित्व दिए हैं, उनका निष्ठा पूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के आवेदन पर समय से रिपोर्ट लगाना सुनिश्चित करें, आख्या न लगाने पर अथवा लंबित रखने पर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्राम बनगुॅवा तहसील व जिला झाँसी निवास भगवत पुत्र टुण्डे ग्राम बमनुॅवा बरुआसागर ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पर्वत यादव पुत्र द्वारका यादव व रामकुमार यादव द्वारा ग्राम बनगुॅवा में चकमार्ग खसरा नं. 659 पर अवैध कब्जा कर वाउण्ड्री के बाहर पत्थर डाल कर रास्ता बन्द कर दिया है जिससे प्रार्थी के खेत से ट्रेक्टर निकल रहे है एवं खसरा नं. 647 में अवैध कब्जा कर जो भूमि ग्राम पंचायत की है जिस पर मकान निर्माण कर लिया उसी नं. पर चकरोड में सरकारी जमीन व इनके द्वारा हमारे खेत की बन्दियां भी साफ कर दी है। यह गाँव में दबंग एवं गुण्डा व्यक्ति है इनके परिवार में 10 लोग जो दबंगाई की दम पर मारपीट एवं भय पैदा करते है जिससे गाँव में कोई भी व्यक्ति शिकायत नहीं करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्र पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। अतः शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जिससे पीड़ित को जान से मारने एवं मारपीट कर सकते है अवैध कब्जा हटवाकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मेरी जान-माल की रक्षा करने की कृपा करें। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए चकरोड को मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी सुधा सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघवाल, डीएफओ जेबी शेंडे, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, एसडीएम सदर देवयानी, सीओ रामवीर सिंह, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent