पौधरोपण करके प्रकृति का ऋण चुकायें: रविन्द्र जायसवाल
वाराणसी। वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप एवं पंजीयन मंत्रालय ने सहकारी वाटिका जिला सहकारी फेडरेशन में पौधरोपण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि प्रकृति हमें पालती पोसती है। प्रकृति का हम पर बहुत ऋण है। पौधरोपण करके हम प्रकृति के इसी ऋण को चुकाते हैं। इस मौके पर जिला सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू ने कहा कि प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के पौधरोपण करने से सहकारी वाटिका मे नवीन उर्जा और संकल्प का संचार हुआ है। इन्हीं आशीर्वादों की छाया में जिला सहकारी फेडरेशन के कदम प्रगति की ओर बढ़ते जाएँगे।पौधरोपण के बाद राज्य मंत्री ने डीसीएफ परिसर और कार्यालय का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर डीसीएफ के डायरेक्टर अभिजीत सिंह, सुशील पाण्डेय, आनंद मौर्या, मुकुंद जैसवाल, सुमित जैसवाल, पार्षद राजेंद्र यादव, दीपक सिंह, वरूण कुमार, समीर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।