रामगढ़ की जनता ने दिल से जताया आभार
तेजस टूडे ब्यूरो
राजीव पाण्डेय
रामगढ़, बिहार। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी उपचुनाव के मद्देनजर रामगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खरसरा और महमूदगंज क्षेत्र की जनता वहां पहुंचकर प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर अन्डरपास सही तरीके से नहीं बनने के वजह से क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ था परंतु अब तक कोई नेता या जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं को सुनने या समाधान हेतु पहल करने नहीं आया था। प्रशांत किशोर पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने उनकी तकलीफों को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।प्रशांत किशोर के प्रयासों के चलते संबंधित अधिकारी अगले ही दिन क्षेत्र में पहुंचकर समस्या की जांच और समाधान के लिए सर्वेक्षण करने लगे जिससे जनता को राहत मिली है। स्थानीय नागरिकों ने जनसभा के मंच से प्रशांत किशोर को उनके सक्रिय सहयोग और तत्काल पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।