गरीबों में सूखा अनाज सब्जी तेल राहत सामग्री बाँटकर कर बताया कोरोना बचाव के उपाय
वाराणसी, रोहनिया। लोक समिति और मुहीम संस्था और आशा ट्रस्ट के नेतृत्व में देउरा गांव की सामाजिक कार्यकर्ता लालमनी देवी द्वारा कोरोना संक्रमण के संकट से हुए लॉक डाउन के दौरान परेशानी से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुँचाने के अभियान के तहत रविवार को जरूरतमन्द परिवारों को राहत सामग्री वितरित किया।
इस नेक पहल नंदलाल मास्टर द्वारा एक परिवार के लिये एक सप्ताह के लिए पर्याप्त चावल, आटा, दाल, सब्जी, तेल, मास्क, बिस्किट, नमक, साबुन एवं अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है। इसी क्रम में पर मुहिम संस्था की स्वाति सिंह ने लोगों को राहत सामग्री देने के साथ साथ साफ सफाई, बाहर नही निकले और एक दूसरे से उचित दुरी बनाकर रहने की भी अपील किया और कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण और उसके बचाव के उपाय की भी जानकारी दिया। इस अवसर पर बालगोविंद राम, सोनी, नन्दलाल मास्टर, स्वाती सिंह, देउरा ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार पाल, रामशंकर राजभर, धनराज गुप्ता, दिलीप पटेल आदि लोग शामिल रहे।