तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में बने रजिस्ट्री दफ्तर परिसर में हर रोज़ शाम 4 बजे से जुआरियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है।इतना ही नहीं, बड़े पैमाने पर जुआरी मोटी रकम लगाकर जुआं खेलते हैं लेकिन आखिर किसके संरक्षण में जुआरियों का कारोबार फल-फूल रहा है जबकि परिसर में ही रजिस्ट्रार का कार्यालय भी है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। वीडियो में साफ तौर पर रुपये भी दिख रहे हैं और रुपयों की बात की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जुआरियों को पुलिस की कार्यवाही का कोई खौफ नहीं है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।