Advertisement

Ravindra Jaiswal: अगले पांच साल तक वेतन नहीं लेंगे वाराणसी के बीजेपी विधायक

Ravindra Jaiswal: अगले पांच साल तक वेतन नहीं लेंगे वाराणसी के बीजेपी विधायक

वाराणसी। वाराणसी शहर उत्‍तरी विधानसभा के विधायक (varanasi bjp mla) और योगी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने ऐलान किया है कि वह पांच साल तक वेतन नहीं लेंगे। वह लगातार तीसरी बार यहां से विधायक चुने गए हैं और इस बार योगी मंत्रिमंडल में स्‍टांप एवं न्‍यायलय पंजीयन शुल्‍क राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हैं। पिछली दो बार भी उहोंने अपना वेतन नहीं लिया था।


रवींद्र जयासवाल ने मंगलवार को बताया कि वह अपने वेतन को जनता के कल्‍याण के लिए मुख्‍यमंत्री पीड़‍ित राहत कोष में जमा करवाएंगे। उन्‍होंने इससे जुड़ा सहमति पत्र यूपी के सचिवालय के अपर मुख्‍य सचिव को सौंपा है।
जायसवाल ने अपने सहमति पत्र में लिखा है कि 18वीं विधानसभा (2022-2027) में लगातार तीसरी बार वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिपरिषद में लगातार दूसरी बार मंत्री नियुक्त हुआ हूं। मैं अपने वेतन के मद में प्राप्त होने वाली राशि को पुनः जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष में जमा करने के लिए संकल्पित हूं।
पत्र में उन्‍होंने आगे लिखा है कि वह 16वीं विधानसभा (2012-2017) के सदस्य के रूप में वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। 17वीं विधानसभा (2017-2022) के सदस्य के रूप में वाराणसी उत्तर विधानसभा से वह दोबारा चुने गए। वर्ष 2019 में मंत्रिपरिषद में मंत्री नियुक्त होने के बाद भी उन्होंने जन कल्याण के लिए वेतन के मद में प्राप्त होने वाली धनराशि का त्याग कर दिया था। वेतन का पूरा पैसा उन्होंने मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष में जमा करने के निर्देश दिए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent