आबकारी अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ दबिश, तीन गिरफ्तार
अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के आदेश पर बुधवार को ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की जनपदीय टीम व प्रवर्तन बरेली की सयुँक्त टीम द्वारा जनपद के थाना बिल्सी, थाना उघैती और थाना अलापुर के संदिग्ध स्थानो पर दबिश देकर कुल 40 लीटर अवैध शराब बरामद कर 3 अभियोग दर्ज किए और 3 अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक दातागंज प्रकाश कुमार ने उसावां के ढाबो और देशी विदेशी और बीयर की दुकानो का सघन निरीक्षण किया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान चलाने के निर्देश दिए।
आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा ने बताया कि बीयर की दुकानों पर 100 % बिक्री पॉस मशीन से हो रही है। उनको थोक अनुज्ञापन से माल की आपूर्ति केवल पॉस मशीन से ही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही देशी और विदेशी की दुकानों पर पॉस मशीन शासन द्वारा अनिवार्य कर दी जाएँगी।उन्होंने बैंकट हाल और मैरिज लॉन के मालिकों को चेताया कि बिना ऑकेज़नल बार लिये यदि किसी समारोह में शराब का सेवन हुआ तो मालिक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
