कमीशनखोर अस्पताल में पहुंचे रमेश चंद्र मिश्र, प्राइवेट एंबुलेंसो की भीड़ देख भड़के विधायक | #TEJASTODAY

कमीशनखोर अस्पताल में पहुंचे रमेश चंद्र मिश्र, प्राइवेट एंबुलेंसो की भीड़ देख भड़के विधायक | #TEJASTODAY

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर। जिले के रेफर मरीजों को कमीशनखोरी के चक्कर में निजी अस्पतालों में पहुंचाने की शिकायत पर शनिवार की रात बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल गेट और परिसर में प्राइवेट एंबुलेंसों की भीड़ देख भड़के विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी मंत्री और डीएम से इसकी शिकायत की। कहा कि मुख्यमंत्री से भी वह इसकी शिकायत करेंगे और जांच की मांग करेंगे।

वस्त्रदान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु​ सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

मरीजों के उपचार से पहले उनकी कोविड-19 की जांच अनिवार्य है। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने तक मरीजों को उपचार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में गंभीर मरीजों को प्राइवेट एंबुलेंस संचालक और कुछ कर्मचारी जिला अस्पताल से रेफर कराकर वाराणसी के शिवपुर के एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा देते हैं। रात में आने वाले रोगियों के साथ इस तरह की चीजें ज्यादा की जा रही हैं।

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

लोगों ने इसकी शिकायत विधायक से की थी। वह शनिवार की रात जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल केगेट पर ही कई निजी एंबुलेेंस खड़ी थीं। परिसर में भी कई एंबुलेंस थीं। चिकित्सकों व कर्मचारियों से सरकारी एंबुलेंस होते हुए भी निजी एंबुलेंस होने का कारण पूछने पर वे संतोषजनक जवाब न दे सके। उन्होेंने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा।
उसके बाद उन्होंने पूरे प्रकरण से प्रभारी मंत्री, डीएम और सीएमओ को अवगत कराते हुए जांच कराने का अनुरोध किया। विधायक ने बताया कि पांच माह के दौरान 11 से अधिक मरीजों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल विशेष में ले जाया गया, जहां उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए गए। मौत होने पर लाश रोककर पैसा जमा कराया गया है।

इसमें कमीशनखोरी के सबूत भी हैं। सीएमएस डॉ. एके शर्मा का कहना था कि विधायक ने जो शिकायत की है, उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे चल रहा खेल अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को रेफर करते ही प्राइवेट एंबुलेंस संचालक उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं। अपना कम किराया बताते हुए वह मरीज को अपने साथ ले जाते हैं। रास्ते में बीएचयू, अन्य सरकारी व बड़े अस्पतालों में बिना कोविड जांच के भर्ती न किए जाने का हवाला देते हैं। वह बताते हैं कि जांच लंबा समय लगेगा, जिससे मरीज के लिए खतरा हो सकता है। झांसे में लेकर वह मरीज को सीधे चिह्नित अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां कमीशन की राशि लेकर चले जाते हैं।

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

बदलापुर के घनश्यामपुर निवासी राजेंद्र तिवारी के पुत्र अतुल तिवारी को दुर्घटना में घायल होने के बाद गत माह जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, मगर एंबुलेंस चालक उन्हें शिवपुर के एक अस्पताल ले गया। वहां छह लाख रुपये खर्च के बाद भी अतुल की जान नहीं बची। राजेंद्र तिवारी का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद भी शव को रखकर पैसा लिया गया।

Happy Independence Day : Manorama Industries | Address: Kishunpur. Kachgave Road, Linebazar, Jaunpur (U.P.) | Mob.: 9911114808, 9670774808, 8881959777, 8881949777, 8881399777

बदलापुर के ही बड़ेरी निवसी झिल्लू राम की पत्नी सहोदरा को हार्ट अटैक होने पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां से बीएचयू रेफर कर दिया गया। उन्हें एंबुलेंस चालक शिवपुर के उसी अस्पताल में ले गए। वहां चार लाख खर्च के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। दुर्घटना में घायल इटाएं की रेखा गुप्ता को दुर्घटना में जख्मी होने पर जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर की बजाए शिवपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। साढ़े छह लाख रुपये इलाज पर खर्च हुए। बंदीपुर के गजराज उपाध्याय के उपचार के नाम पर भी साढ़े चार लाख रुपये खर्च हुए, मगर उनकी मौत हो गई।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

मछलीशहर तहसील के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में तहसीलदार के साथ तैनात तीन कर्मचारी, होम गार्ड सहित बरांवा, रामपुर कटाहित व कस्बे के उमराना मोहल्ले के दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोरेंटाइन किया गया है। तहसील परिसर में तैनात कर्माचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना पर सोमवार को अधिवक्ताओं, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent