राम अधीन महाविद्यालय ने स्वच्छता जागरूकता रैली का किया आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जियरामऊ स्थित रामअधीन महाविद्यालय टेकारडीह में स्वछता ही सेवा २०२४ के अंतर्गत मेगाइवेंट स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डा. पीके द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान जन भागीदारी को प्रोत्साहित करता है और सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है। यह जमीनी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को एकीकृत करता है तथा नागरिकों को भारत को स्वच्छ रखने में शामिल करता है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत की गई। इसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ओम प्रकाश, डॉ प्राचार्य, डा पीके द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डा. एके दुबे, कृष्ण कुमार दुबे, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, रेनू श्रीवास्तव सहित तमाम अध्यापक तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।