विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी रैली
तेजस टूडे सं.
मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। सबला संस्था द्वारा संचालित समर्थ परियोजना द्वारा विकास खंड हरचंदपुर की 4 ग्रामसभाओं (कठवारा के नया पुरवा, गुल्लू पर की हजियापुर में, मुबारकपुर और टांडा ग्रामसभा के हंसा पूरवा) में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। महिलाओं एवं किशोरियों द्वारा रैली निकाली गई जिससे अन्य ग्रामीण जनों में भी इस विषय की जागरूकता फैलाई जा सके। जैसे एचआईवी क्या है एड्स क्या है, इसकी क्या लक्षण है और यह कैसे फैलता है, इससे क्या परेशानियां होती हैं, संक्रमित व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसी के साथ क्या करने से क्या संक्रमण नहीं फैलता है, इसकी भी जानकारी दी गई। इन सभी विषयों पर ध्यान देने की कोशिश हेतु यह दिन मनाया जाता है जिससे इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सके और दूसरों को भी बचाया जा सके। बचाव के कर्म पर विशेष ध्यान दिया गया जैसे संक्रमित सायरन से बचना चाहिए, असुरक्षित यौन संबंधों से बचना चाहिए, गर्भवती मां की जांच अवश्य करनी चाहिए जिससे भ्रूण को संक्रमण से बचाया जा सके। साथ ही रक्त के आदान-प्रदान के वक्त एचआईवी की जांच बहुत आवश्यक है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही हमें संक्रमण का शिकार बना सकती है। इसी विषय पर जागरूकता हेतु यह दिन मनाया जाता है और बचाव के प्रयास किए जाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबला समर्थ परियोजना की टीम लीडर शुभा मिश्रा, परियोजना सुपरवाइजर दीपांजलि श्रीवास्तव, एनिमेटर ममता, सज्जन कुमार, सुनैना एवं ज्योति का पूर्ण प्रयास रहा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA