राजा चौधरी को मिला शौर्य सम्मान, सीसीएल का ट्रॉफी और जरसी किया लॉंच

राजा चौधरी को मिला शौर्य सम्मान, सीसीएल का ट्रॉफी और जरसी किया लॉंच

पटना। शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर पटना के कालिदास रंगालय मे श्रीकोण इंफ्रा और सूत्रा इवेंट द्वारा बेटी है वरदान एवं शौर्य सम्मान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्धघाटन लोकप्रिय समाजसेवी और एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी, जाने माने शिक्षाविद् आनंद कुमार, चिरंजीव कुमार, डॉ निखिल रंजन चौधरी, डॉ बिंदा सिंह, डॉ जुली बनर्जी, विभा सिंह, सोमा चक्रवर्ती, नीतू नवगीत, बॉलीवुड अभिनेता अभिनव पवन एवं मिसेस इंडिया यूनिवर्स अफसाना फिरोजी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बेटी है वरदान कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। क्रिकेट के महासंग्राम सीसीएल के ट्रॉफी और जरसी को भी लॉंच किया गया।

इस कार्यक्रम में देश के नामी गिरामी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। इनमें प्रमुख रूप से नीतू नवगीत, बॉलीवुड अभिनेता अभिनव पवन, आरव कुमार, रिकी सिंगर, सौम्या ओजे, सागरिका वर्मा एवं बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। शौर्य सम्मान रीयल एवं वर्चुअल मोड के द्वारा देश मे अपने काम से समाज मे नाम कमाने वाले कुछ खास चेहरों को दिया गया। डॉ अभिनित कुमार, शिक्षाविद अनामिका झा, डॉ स्वेता सिंह, डॉ तनुश्री शुक्ला, लीना तिवारी इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सूत्रा इवेंट की डायरेक्टर रागिनी पटेल एवं प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी के द्वारा किया गया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779

 

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent