Advertisement

शराब की दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कम्प

शराब की दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कम्प

तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित सक्सेना
बदायूं। शराब की दुकानों पर बार-बार शिकायतें होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान ले लिया। सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अफसरों ने अचानक छापामारी की तो हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने देसी और अंग्रेजी की दोनों ही दुकानों को चेक किया है।
शुक्रवार को डीएम दीपा रंजन के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार और सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह के साथ शहर में शराब की दुकानों पर छापामारी की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने लालपुल, मढ़ई चौक, गद्दी चौक, रोडवेज, स्टेशन रोड़ सहित कई जगह शराब की दुकानों को चेक किया है। संचालकों ने अपनी-अपनी दुकानों की व्यवस्था को ठीक कर लिया। दुकानों पर जाकर अधिकारियों ने स्टाक रजिस्ट्रर, बिक्री रजिस्टर सहित दस्तावेज चेक किये हैं और सेल्समैन से पूछताछ भी की है। उन्होंने का कि पारदर्शिता से शराब की बिक्री की जाये किसी भी तरह की शिकायत अब आगे से नहीं आनी चाहिये।

ओवररेट में बिक रही शराब
शहर की कई शराब की दुकानों पर ओवररेट शराब बेंची जा रही है। इसकी लंबे समय से शिकायत भी की जा रही है। देसी और अंग्रेजी दोनों ही शराब पर ओवररेट वसूले जा रहे हैं।

बाईपास के ढाबा पर बिक रही शराब
बदायूं बाईपास इलाके में पुलिस की सेटिंग से कारोबार चल रहा है। बाईपास पर आसरा आवास इलाके में ढाबा है। जिस पर पिछले हिस्सा में चुपचाप शराब बिक रही है।
अमित कुमार ने बताया कि डीएम का आदेश मिला था सीओ सिटी के साथ जाकर एक-एक दुकान चेक कर ली है। शराब की दुकानों पर ऐसा कुछ खास नहीं मिला है। स्टाक भी व रजिस्टर भी चेक किया है। निर्देश दिये ओवररेटिंग न हो और बाहरी शराब बिल्कुल न बेची जाये।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent