अवैध रूप से संचालित न्यू अर्जुन मेडिकल स्टोर पर छापामारी
अंकित सक्सेना
बदायूं। बरेली मण्डल जनपद के बदायूं जिले में गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त औषधि बरेली मण्डल बरेली संजय के निर्देशन में औषधि निरीक्षक बरेली/बदायूं विवेक सिंह, बबीता रानी औषधि निरीक्षक जनपद बरेली, नेहा वैश औषधि निरीक्षक पीलीभीत व पुलिस बल थाना अलापुर, बदायूं के साथ अर्जुन सिंह, द्वारिका प्रसाद, ग्राम अभियासा, पोस्ट म्याऊं, थाना अलापुर बदायूं द्वारा म्याऊं में अवैध रूप से संचालित न्यू अर्जुन मेडिकल स्टोर पर छापामार कारवाही की गई। लगभग 265000 रुपए की अवैध औषधियां सीज की गई। 8 संदिध औषाधियों के नमूने जांच एवम विष्लेषण हेतु संग्रहित किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध विवेचन उपरांत न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
