राहुल विश्वकर्मा ने नीट पीजी में किया कमाल
मुम्बई के टाटा हॉस्पिटल में प्रवेश पाकर बढ़ाया जिले का मान
तेजस टूडे सं.
विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सोनवर गांव के महेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र डॉ राहुल विश्वकर्मा ने नीट पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 240वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में न्यूक्लियर मेडिसिन में प्रवेश पाकर चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
डॉ. राहुल की इस सफलता के पीछे उनके दादा मुन्नू राम विश्वकर्मा का सपना था कि उनके परिवार से कोई डॉक्टर बने। राहुल ने इस सपने को साकार करते हुए न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे इलाके और समाज का मान बढ़ाया है।
डॉ. राहुल के चाचा, रवींद्र विश्वकर्मा ने बताया कि राहुल ने सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। राहुल की यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। डॉ. राहुल की सफलता पर परिवार और गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामना देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। उनकी यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a