Qaseem Haider Qaseem और Shreya Kulkarni जल्द ही म्यूजिक सिंगल ‘Mere Sath Chalo’ में नजर आएंगे

Qaseem Haider Qaseem और Shreya Kulkarni जल्द ही म्यूजिक सिंगल ‘Mere Sath Chalo’ में नजर आएंगे

अंकित कुमार जायसवाल
मुंबई। हिंदी सिंगल बोल्ड सॉन्ग में से एक “मेरे साथ चलो” अब बहुत जल्द सभी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होता दिखाई देगा। यह गीत अपनी भव्यता और सुंदरता से हर सम्भव दर्शकों को आकर्षित करेगा। इस गाने में एक्ट्रेस श्रेया कुलकर्णी काम करती नजर आ रही हैं वहीं उनका बोल्ड और सेक्सी आउटफिट हर एक दर्शक को जरूर हैरान कर देगा। श्रेया पिछले छह महीने से इस गाने के लिए काम करती नजर आ रही हैं और अब जल्द ही इस गाने को लॉन्च किया जाएगा।

यह गाना मुंबई में आयोजित होने वाली एक विशाल प्रेस कॉन्फ्रेंस मीट के साथ लॉन्च होता दिखाई देगा। इसे अभिनेत्री श्रेया कुलकर्णी के सबसे बड़े बैनर गीत में से एक कहा जाता है जिसमें उन्होंने अपने लुभावने बॉडीकॉन करिश्मे को अपने पहनावे और लुक का उपयोग करके प्रकट किया है। श्रेया का बोल्ड और आकर्षक स्टाइल उनके लुक्स और मूव्स सहित हर दूसरे दर्शक को बहुत अच्छा लगेगा। इस गाने को स्पिनलीफ स्टूडियोज में “सिद्धेश कुलकर्णी” द्वारा मिश्रित और महारत हासिल है। “मेरे साथ चलो” गाना जरूर हिट होगा। इस गाने के ऑडियो में सिद्धेश कुलकर्णी ने कमाल का काम किया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent