भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में पहेली कार्यक्रम हुआ आयोजित

भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में पहेली कार्यक्रम हुआ आयोजित

तेजस टूडे ब्यूरो
दीपक कुमार
कैराना, शामली। मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में पहेली कार्यक्रम आयोजन हुआ। सोमवार को नेशनल हाइवे पर स्थित गांव मन्नामजरा के निकट भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में पहेली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्राइमरी विंग की कॉर्डिनेटर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मस्तिष्क में बौद्धिक स्तर को मजबूत बनाना है जिससे मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच संबंध मजबूत होते हैं और मानसिक गति में सुधार होता है। यह अल्पकालिक स्मृति को बेहतर बनाने का एक प्रभावी तरीका है। पहेलियां डोपामाइन के उत्पादन को बढ़ाती हैं। यह एक ऐसा रसायन है जो याददाश्त और एकाग्रता को नियंत्रित करता है। विद्यार्थियों ने हिंदी में अंग्रेजी वर्णमाला को सही कार्यक्रम में लगाना, अंकों को सही कार्यक्रम में वर्गाकार आकृति पर लगाना, रंगीन गेंद को चुनकर सही रंग पहचाना आदि पहेलियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी से इंशा, हुमैरा, आतिफ, कवि, आबान, और वरदान अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जो विजेता बने।

उतरौला डाकघर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा बहाल करने की मांग
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला (बलरामपुर)। क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही परेशानियों को देखते हुए उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने मंडल अधीक्षक डाकघर को पत्र लिखकर उतरौला डाकघर में बंद पड़ी रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा को पुनः चालू कराने की मांग की है। आदिल हुसैन ने बताया कि लगभग 6 वर्ष पूर्व तक उतरौला डाकघर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इसके बंद हो जाने से स्थानीय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे टिकट आरक्षण के लिए अब लोगों को गोंडा, मनकापुर या जनपद मुख्यालय तक जाना पड़ता है। यह प्रक्रिया न केवल समय लेने वाली है, बल्कि यात्रियों को लंबी लाइनों और अधिक खर्च का सामना भी करना पड़ता है।
अतरौला सहित इसके आस—पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों में मजदूरी और कामकाज के लिए जाते हैं। इनमें से अधिकांश यात्रियों को रेलवे टिकट बुक करने में महीनों की परेशानी झेलनी पड़ती है। टिकट उपलब्ध न होने की स्थिति में लोग मजबूरन महंगे प्राइवेट बसों और अन्य यातायात साधनों का सहारा लेते हैं। इसके अलावा धार्मिक यात्राओं के लिए तिरुपति बालाजी, अजमेर, देवभूमि उत्तराखंड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आरक्षण टिकट प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। मुंबई, पुणे, गुजरात, कोलकाता, दिल्ली, सूरत जैसे प्रमुख स्थलों के यात्रियों को भी टिकट बुक करने में काफी समस्याएं हो रही हैं।
विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने कहा कि इस सुविधा को बहाल करने से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी मजबूत होगा। रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर को दोबारा शुरू करने से क्षेत्र के मजदूर वर्ग और यात्रियों की जीवनशैली को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। क्षेत्रीय जनता ने इस मांग को लेकर प्रशासन से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की अपील किया। मंडल अधीक्षक डाकघर और रेलवे प्रशासन से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान देते हुए सुविधा बहाल करने का प्रयास करें।

मिलेगी और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

——इनसेट——
जनपद की तीसरी शक्ति रसोई
गोण्डा में शक्ति रसोई की यह तीसरी इकाई होगी। इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleडीएम नेहा शर्मा की पहल से ‘शक्ति रसोई’ की हुई शुरूआत
Next articleत्योहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये डीएम—एसपी ने की बैठक