बिना शट-डाउन किये लाइनमैन को खम्भे पर चढ़ाया

बिना शट-डाउन किये लाइनमैन को खम्भे पर चढ़ाया

झुलसने से हुई मौत, लाइव आडियो वायरल
विभागीय लोगों ने अपने ही साथी के साथ किया धोखा
कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे
मचा हड़कम्प, आश्वासन पर किसी तरह हुये शान्त
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले के डीह थाना क्षेत्र स्थित पूरे गजराज में हड़कंप उस समय मचा जब विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने ही साथी के साथ धोखा किया। बिना शट-डाउन के खंभे पर साथी लाइन मैन को खंम्भे पर चढा दिया जहां करेंट से लिपटकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। मौत का लाइव ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन फोन पर पावर हाउस से कन्फर्मेशन लेते लेते 11 हज़ार लाइन की चपेट में आकर करेंट से झुलस गया।

दूसरी ओर टेलीफोन लाइन पर मौजूद पावर हाउज़ कर्मी ने फीडर कटने का कन्फर्मेशन भी दिया। दोनो टेलीफोन लाइन पर बने रहे। एक कन्फर्मेशन देने के बाद विभागीय बात बताता रहा और दूसरा कन्फर्मेशन लेने के बाद खम्बे पर चढ़ गया लेकिन फिर जाने क्या हुआ कि लाइनमैन करेंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। फोन अब भी चालू था, नीचे खड़ा सहायक फिर चिल्लाया, फीडर चालू था, लाइनमैन गिर गया। पावर हाउज़ कर्मी अब भी वही दोहराता रहा, लाइन कटी है। दोनो की लाइव बातचीत के दौरान हुए हादसे में अब लाइनमैन इस दुनिया में नही रहा। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को अमेठी रायबरेली हाइवे जाम कर जमकर नारेबाजी की। प्रशासनिक अमला के मनाने के बाद ग्रामीणों ने हाइवे खाली किया।

बताते चलें कि पूरा मामला डीह पावर सब स्टेशन से जुड़े गजराज के पुरवा का है। यहां फाल्ट ठीक करने के लिए संविदा पर तैनात लाइनमैन 23 वर्षीय राणा प्रताप पहुंचा था। राणा प्रताप ने पावर सब स्टेशन पर तैनात प्रीतम मिश्रा को फोन लगाया। लाइन काटने की बात कह कर कन्फर्मेशन मिलते ही खम्बे पर चढ़ गया। फोन पर बात करते करते ही उसने तार को जैसे ही हाथ लगाया उसमें दौड़ रहे करेंट की चपेट में आया और नीचे गिर गया। आनन फानन सीएचसी डीह के बाद जिला अस्पताल लाया गया। हालत ज़्यादा गंभीर थी लिहाज़ा लखनऊ रेफर हुआ और रास्ते में ही राणा प्रताप ने दम तोड़ दिया। राणा के फोन में काल रिकॉर्डिंग मिलते ही परिजनों को साज़िश की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को प्रीतम मिश्रा के खिलाफ तहरीर दे दी। वहीं सीओ सलोन अमित सिंह ने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent