उतरौला विकास मंच ने जिलाधिकारी से की अपील
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर (उतरौला)। विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए उतरौला-बलरामपुर मार्ग की दुर्दशा और सड़क की मरम्मत में हुई अनदेखी को लेकर शिकायत दर्ज किया। पत्र में लिखा कि उतरौला चुंगी नाका से पहले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन एक महत्वपूर्ण सड़क है जो उतरौला-बलरामपुर बरदही तिराहा से होते हुए देवीपाटन शक्तिपीठ तक जाती है। इस सड़क का डामरीकरण कई साल पहले हुआ था लेकिन अब यह जर्जर हो चुकी है और इसकी हालत इतनी खराब है कि लोगों का इस पर चलना मुश्किल हो गया है। आदिल हुसैन ने बताया कि यह सड़क 30-35 मीटर लंबी है और कई सालों से पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे कंडम घोषित कर छोड़ दिया है। इसके कारण स्थानीय भूमाफिया इस भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं। यह मार्ग न केवल उतरौला और बलरामपुर को जोड़ता है, बल्कि देवीपाटन और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच का एकमात्र सुगम रास्ता भी है।
उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि जिलाधिकारी इस सड़क का मौके पर निरीक्षण कर जल्द से जल्द मरम्मत और डामरीकरण का कार्य सुनिश्चित करें, ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने कोतवाली उतरौला के सामने सड़क पेंटिंग कार्य में हुई अनदेखी का मुद्दा भी उठाया और बताया कि कोतवाली के सामने की सड़क पर पेंटिंग अधूरी छोड़ दी गई है जिससे आवागमन में लोगों को असुविधा हो रही है। इस संबंध में पहले भी प्रशासन को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उतरौला विकास मंच ने प्रशासन से अपील किया कि वे इस समस्या का शीघ्र समाधान करें, ताकि नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात मिल सके।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।