“मग मोटिवेटर” बन पटना काशी मग अभियान को करें गति प्रदान

“मग मोटिवेटर” बन पटना काशी मग अभियान को करें गति प्रदान

अमरेन्द्र मिश्र
गडहनी, पटना। काशी मग अभियान को लेकर गडहनी आरा सहित विभिन्न जिलो के मगबन्धु बैठकें आयोजित कर अभियान को सफलीभूत करने मे जुटे हैं। इस दौरान आयोजन समिति ने मग गौरव की अभिवृद्धि, चट्टानी एकता, सामाजिक पुनर्निर्माण एवं मग बन्धुओं के चतुर्दिक विकास के लिए 16 दिसम्बर को एम्स पटना के निकट मानव भारती शैक्षणिक संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अपराह्न 2 बजे अपने स्वजनों परिजनों के साथ पहुंचने की अपील की है।
आयोजन समिति के वरिष्ठ निवेदक गुप्तेश्वर पाठक व श्याम नंदन मिश्र ने कहा कि हम सभी मगबन्धु मगधुन में रम रमाते पटना काशी मग अभियान को मुकाम तक ले जायेंगे अब तो राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम। पटना से काशी तक हो रही जागरूकता यात्रा से कई बातें खास होंगी, मग मिलन तो होगा ही उससे भी खास तब होगा जब सभी स्वजातीय अपने आप को “मग उत्प्रेरक” बना कर सद्प्रयास करें, ताकि जिला मुख्यालय और नजदीकी आयोजन सह स्वागत स्थल पर ऐसा उत्साह उल्लास हो कि हम सभी आने वाले दिनों में भी जगते रहे। उन्होने अपील किया कि सभी स्वाजतीय बन्धु पटना से काशी तक जगने और जगाने के मोटीवेशन में घर बैठे। घर से बाहर जा जाकर यानि ऑनलाइन या ऑफलाइन या जो भी शूट करे, वह प्रयास अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि आज लगातार लोग स्वयं इस अभियान के प्रति अपनी और अन्य स्वजातीय बन्धुओं, रिश्तेदारों को जागरुक करने और कहीं न कहीं शामिल होने को उत्प्रेरित कर रहे हैं। वहीं संजय कुमार अणु अपनी कविता के माध्यम से मगबन्धुओं से अपील करते हुए कहा- पटना से काशी चला मगकुल का अभियान। मग-मारग मारक बने, वश में हों व्यवधान।। स्तम्भन हो जायेगा सबको मगकुल देख। शाकद्वीपीय लिख रहे एक नया आलेख।। मगजन मोहन में लगे उच्चाटन को छोड़। मिश्र अणु ललकारता लाग लाग के गोड़।।
वहीं डाॅ विजय प्रकाश शर्मा ने मगोत्प्रेरण में लिखा है कि- एक हवा चली है दक्षिण से
सारा उतर साधन को, मार्तंड की ऊर्जा लेकर, स्वजाति सम्मान संसाधन हो। कर्नाटकी संगीत की लहरें, हो मस्त चली शिव से मिलने, उत्ताल तरंगों की सरगम में, सूरज की रश्मि रथी बनने।
वहीं अधिवक्ता सह समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र पाठक ने 16 से 18 दिसम्बर तक आयोजित हो रहे पटना काशी अभियान के लिए सभी स्वजातीय से आग्रह किया कि वे जहां से हो चाहे जितना कर सके, मोटिवेटर बनकर मोटिवेशन करने में लग जायं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent