डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

एम. अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता प्राप्त विकास कार्यक्रमो एवं निर्माण कार्यो (नवीन 37 प्रारूप) की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए सभी सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि लक्ष्य के सापेक्ष आवंटित धनराशि का उपयोग कर निर्माणाधीन विकास के अधूरे कार्यो को युद्ध स्तर पर कार्य कराकर पूरा किया जाए। इसके अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना बनाकर अपने निर्धारित विभागीय लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि के अन्दर पूरा किया जाए।

उन्होने कहा कि विकास कार्योे में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि इसमें किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिल्ट सफाई एवं नहरों तक पानी पहुंचाने हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रेषित की जाए। नई सडकों के निर्माण/चौड़ीकरण में आवंटित वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष आवंटित धनराशि का उपयोग कर कार्यो को शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। जो सड़के पूर्ण हो जाय, उसे माननीय जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर जनपयोगी बनाया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति में तेजी लाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सोलर फोटो वोल्टाइक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जिन गौशालाओं में विद्युत नहीं पहुंच पा रही है, वहां के आस-पास के किसानों से वार्तालाप कर रिपोर्ट प्रेषित करें जिसे पानी एवं विद्युत दोनों की व्यवस्था किसानों एवं गोशालाओं को दी जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ई-केवाईसी का अधिक से अधिक सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निराश्रित गोवंश के अन्तर्गत अधिक से अधिक पशुओं को संरक्षित किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता के अन्तर्गत लक्ष्य को पूर्ण कराते हुए उनका सत्यापन भी कराया जाए तथा गोवंशीय एवं महिशवंषीय पशुओं की शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग कराया जाए। आयुष्मान भारत-प्रधानंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डेन कार्ड) की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि अभियान चलाकर लक्ष्यों की पूर्ति कराते हुए अधिक से अधिक परिवारों को गोल्डेन कार्ड बनवाया जाय।

निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाएं समय से गुणवत्तापूर्वक ढंग से पूर्ण करायी जाए। जिन परियोजनाओं में धन का आवंटन आपेक्षित है अथवा शासन स्तर पर लम्बित है। उसके लिए पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रोबेशन, बेसिक शिक्षा विभाग, कौशल विभाग सहित अन्य तमाम विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता विद्युत डी0पी0 सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद गुप्ता, जिला समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी मनीषा चौधरी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चन्द्र भारती, जिलापूर्ति अधिकारी सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent