साइबर जागरूकता अभियान के लिये महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

साइबर जागरूकता अभियान के लिये महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस साइबर अपराधों पर नियंत्रण और जनजागरूकता के लिए सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में साइबर जागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत माह के प्रत्येक प्रथम बुधवार को विभिन्न संस्थानों में साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह मय समस्त टीम द्वारा महामाया राजकीय महाविद्यालय, खावा पोखर कटरा, थाना नवीन मॉडर्न जनपद श्रावस्ती में एक जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार एवं उपस्थित शिक्षकगणों के सहयोग से छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उत्पीड़न और दुरुपयोग से कैसे बचे, नकली वेबसाइटों और संदिग्ध ईमेल्स से बचाव के उपाय, सोशल मीडिया पर निजता बनाए रखने के सुझाव, फर्जी कॉल और नकली प्रोफाइल की पहचान, आधार आधारित भुगतान धोखाधड़ी से बचाव, निजी जानकारी और तस्वीरों की सुरक्षा के उपाय, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, एमएलएम, लॉटरी सहित अन्य धोखाधड़ी के नए तरीके, साइबर ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन धमकी से बचाव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा छवि और आवाज से होने वाली धोखाधड़, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से किए जाने वाले साइबर अपराध।
साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा टिप्स भी दिए गए। बताया गया कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, और समय-समय पर बदलें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात ईमेल्स को नजरअंदाज करें, सिर्फ सुरक्षित और आधिकारिक वेबसाइटों का उपयोग करें, अपने स्मार्टफोन व कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर अपडेट रखें, सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग सावधानीपूर्वक करें, स्मार्टफोन ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उनकी विश्वसनीयता जांचें, महत्वपूर्ण डेटा का नियमित बैकअप लें, ऑनलाइन भुगतान करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित माध्यमों का उपयोग करें, साइबर अपराधों के नए तरीकों से अपडेट रहें और सतर्क रहें, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी साझा न करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleहमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अधिशासी अभियंता ने एएसपी को दिया ज्ञापन
Next articleघनी बस्तियों में खुले में कचरा डालकर नगर निगम का रहा कानून का उल्लंघन: प्रदीप जैन