रामलीला में निकली बारात, शादी के बन्धन में बंधे प्रभु श्रीराम

रामलीला में निकली बारात, शादी के बन्धन में बंधे प्रभु श्रीराम

तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शाहगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह रहे। बुधवार को भगवान प्रभु श्रीराम की बारात गांव में धूमधाम से निकाली गई और भगवान राम-सीता के विवाह की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में आस-पास के गांव से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।
गोड़िला गांव में जब भगवान प्रभु श्रीराम की बारात निकली तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके साक्षी बने। बारात में जगह-जगह महिलाओं ने अपने घर के सामने भगवान स्वरूपों की स्वागत कर आरती किया। राम की बारात में ढोल भांगड़ा, बैंड—बाजा पार्टी व डीजे पर बज रहे राम भजनों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किये। राम की बारात गोड़िला गांव से चलकर बाजार में रामलीला स्थल पर जाकर समापन हुई। इसके बाद भगवान राम-सीता ने जब एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तो पूरा बाजार जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
मंचन के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, निर्देशक राजेश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, बृजेश गुप्ता, शशिकान्त विश्वकर्मा, सन्तोष भारती, पप्पू शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, दीपक प्रजापति, वीरेन्द्र यादव, शुभम यादव, जगत नारायन गुप्ता, सतेन्द्र चौहान, अंगद गुप्ता, आकाश साहू, सुरेश गुप्ता, सूरज साहू, सोनू यादव, राम उदार विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रजापति, श्याम नारायन गुप्ता, विवेक प्रजापति, सुमित गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleअध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं महासचिव मुन्ना निगम का हुआ जोरदार स्वागत
Next articleताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग की हत्या में शामिल छठें हत्यारोपी निलम्बित सफाईकर्मी गिरफ्तार