आबकारी दुकानों के ई-लाटरी प्रक्रिया की तैयारियां पूर्ण: डीएम

आबकारी दुकानों के ई-लाटरी प्रक्रिया की तैयारियां पूर्ण: डीएम

ई-लाटरी परिसर में केवल पंजीकृत आवेदकों को ही प्रवेश मिलेगा
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुुमार
उरई (जालौन)। जनपद में आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जहां देशी मदिरा, कम्पोजिट दुकानें, भांग की दुकानें और मॉडल शॉप्स की 6 मार्च को आयोजित होने वाली ई-लॉटरी प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ई-लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराई जाए। इसके लिए आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच कर अर्ह और अनर्ह आवेदकों की सूची पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए। अनर्ह आवेदकों को अस्वीकृति का कारण स्पष्ट रूप से बताया जाएगा। ई-लॉटरी प्रक्रिया रैंडमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से होगी जिसमें जिले के लिए स्वतंत्र रूप से जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लॉक किए गए केंद्रीय डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा। दुकानों का आवंटन बेसिक लाइसेंस फीस के क्रम में किया जाएगा।यदि किसी दुकान की फीस समान होगी तो अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर आवंटन किया जाएगा। ई-लॉटरी में आईआईटी लखनऊ और आईटीआई कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा अनुमोदित एल्गोरिदम का प्रयोग किया जाएगा जिससे प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।
आबकारी नीति 2025-26 के अनुसार एक आवेदक अधिकतम दो दुकानें ही प्राप्त कर सकेगा। चाहे वे एक ही जिले में हों या अलग-अलग जिलों में यदि किसी आवेदक को पहले से दो दुकानें आवंटित हो चुकी हैं तो ई-लॉटरी पोर्टल द्वारा उसे तीसरी दुकान नहीं दी जाएगी। चयनित आवेदकों को ई-लॉटरी पोर्टल से जनरेटेड आवंटन आदेश जारी किया जाएगा जो आवेदक के लॉगिन पर प्रदर्शित होगा। इसके अलावा, मोबाइल नंबर पर भी आवंटन की सूचना दी जाएगी। चयनित आवेदकों को 3 कार्य दिवस के भीतर ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूरी ई-लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए Static IP नेटवर्क पर ही प्रक्रिया संचालित की जाए। साथ ही 100 एमबीपीएस इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने को कहा गया। ई-लॉटरी स्थल पर कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस और अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। आवेदकों की सुविधा के लिए बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण, सीसीटीवी कैमरे, बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। ई-लॉटरी परिसर में केवल पंजीकृत आवेदकों को ही प्रवेश मिलेगा। पहचान के लिए ई-लॉटरी पोर्टल द्वारा जारी फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप मान्य होगी। प्रवेश से पहले सभी आवेदकों की सुरक्षा जांच की जाएगी, ताकि कोई भी शस्त्र, असलहा या ज्वलनशील पदार्थ परिसर में न ला सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleपरिवारिक मामले को लेकर महिला ने एसपी से की शिकायत
Next articleज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एआरटीओ ने चलाया अभियान, डकोर में कई ट्रक पकड़े