रेप के बाद इलाज के दौरान गर्भवती युवती की मौत
गुजरात। अहमदाबाद शहर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां रेप के बाद गर्भवती हो चुकी एक नाबालिग लड़की ने अस्पताल में दम तोड़ दिया उसके बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई पीड़िता को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इस मामले में पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई है. अभी भी मामले की तफ्तीश जारी है यह मामला अहमदाबाद के गोमतीपुर इलाके का है. जहां रहने वाली एक नाबालिग लडकी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया था। जिसकी वजह से नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई थी इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एक दिन रेप पीड़िता के पेट में असहनीय दर्द हुआ, इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए डॉक्टर ने जब नाबालिग का चेकअप किया तो पाया कि वह गर्भवती है।
यह बात सुनकर उसके परिजनों के होश उड़ गए. जब पिता ने उससे पूछताछ की तो नाबालिग ने रोते हुए बताया कि साहिल नाम के एक युवक ने उसका अपहरण कर उसके साथ रेप किया था. पीड़िता अब नौ महीने की गर्भवती हो गई थी. जिसकी वजह से उसे दर्द हुआ था. इसीलिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन डिलीवरी के दौरान अजन्मे बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद रेप पीड़िता की हालत भी खराब हो गई. कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने साहिल के खिलाफ गोमतीपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया. उसके खिलाफ बलात्कार, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस के सामने एक सवाल और है कि क्या पीड़िता और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे? ये सवाल भी इन्वेस्टीगेशन का हिस्सा रहेगा।